scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशदिल्ली: कला प्रदर्शनी में कंप्यूटर के पुर्जों का उपयोग कर बनाई गयी मूर्तियां

दिल्ली: कला प्रदर्शनी में कंप्यूटर के पुर्जों का उपयोग कर बनाई गयी मूर्तियां

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सप्ताहांत में कला प्रेमियों के लिए टूटे हुए कीबोर्ड, कंप्यूटर के अलग-अलग पुर्जों, सर्किट और प्रोसेसर से निर्मित मूर्तियों की एक प्रदर्शनी लगाई गई।

कलाकार मुकेश शर्मा की प्रदर्शनी ‘डिकोडिंग डिजिटल डीएनए’ का संयोजन अर्चना खरे घोष ने किया है।

घोष ने कहा कि मूर्तिकला व चित्रों के अलावा ये मूर्तियां हमारे समकालीन जीवन पर एक व्याख्या के रूप में देखी जा सकती हैं, जो डिजिटल दुनिया और इसके उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, केबल, कीबोर्ड, ईयरबड्स आदि के इर्द-गिर्द घूमती है।

उन्होंने कहा कि ये केवल मानवीय कार्यों में सहायक वस्तुएं ही नहीं हैं बल्कि हमारे जीवन के मूल प्रेरक तत्व हैं।

मध्य दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस की मुख्य कला दीर्घा में यह प्रदर्शनी 23 दिसंबर तक जारी रहेगी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments