शिमला, 19 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने एक रिश्तेदार की हाल ही में मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पुलिस पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।
विधायक ने हमीरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में 70 से 80 प्रतिशत लोग मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं और उन्होंने उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि आरोपी (रिश्तेदार) के साथ भाजपा का नाम जोड़ना ‘गलत’ है।
लखनपाल कांग्रेस के उन छह बागी विधायकों में शामिल थे जिन्होंने फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में ‘‘क्रॉस वोटिंग’’ की थी।
उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और उपचुनाव में फिर निर्वाचित हुए।
उनके एक रिश्तेदार को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था जब उनके पास से चिट्टा (एक प्रकार का मादक पदार्थ) बरामद हुआ था।
लखनपाल ने दावा किया कि हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ‘‘इस खबर को फैलाने के लिए’’ कहा और पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया।
उन्होंने पुलिस पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने खुद को सिर्फ चालान जारी करने तक सीमित कर लिया है।
विधायक ने कहा, ‘‘पुलिस की इस तरह की कार्यशैली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
उन्होंने सवाल किया कि पुलिस विभाग नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर क्या कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के अलावा शराब माफिया भी दिन-रात अवैध गतिविधियां चला रहा है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
लखनपाल ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन वास्तव में नशीले पदार्थों की समस्या को समाप्त करना चाहता है, तो सब लोग सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस वीआईपी लोगों के बच्चों को गिरफ्तार नहीं करती; उन्हें ऐसे मामलों में ईमानदारी से काम करना चाहिए।’’
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
