scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतसड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई होगी: गडकरी ने ठेकेदारों को चेताया

सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई होगी: गडकरी ने ठेकेदारों को चेताया

Text Size:

अहमदाबाद, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता बनाए रखें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।

बुधवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ठेकेदारों से राजमार्गों के निर्माण के साथ-साथ पुनर्निर्माण में लोगों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को भी कहा।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि गडकरी ने आश्वासन दिया कि केंद्र गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, पुनर्निर्माण तथा संबंधित परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगा।

गडकरी ने बुधवार को गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग -48 के निर्माणाधीन खंड का निरीक्षण किया और मोतीपुर फ्लाईओवर तथा राजमार्ग पर एक अंडरपास पर किए जा रहे काम की प्रगति की समीक्षा की।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा, ‘सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।’

विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सुगम यातायात पहुंच को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इसे गंभीरता से लेने का आदेश दिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल यातायात भार का 35 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आता है, इसलिए इनकी उचित मरम्मत होनी चाहिए तथा आवश्यकता पड़े तो एनएचएआई विस्तारीकरण कार्य भी करे।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments