scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेशराजस्थान के सवाई माधोपुर में कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान के सवाई माधोपुर में कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने तहसील के एक कनिष्ठ सहायक को 18,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार तहसील कार्यालय बरनाला में कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे इस मामले में आरोपी तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को कार्रवाई की भनक लगी तो वह फरार हो गया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह अपने पिताजी के नाम वाली कृषि भूमि की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करवाना चाहता है जिसकी एवज में तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता द्वारा कुलदीप सिंह के मार्फत से रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टीम ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप सिंह को परिवादी से 18,500 रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरों के महानिदेशक ने बताया कि आरोपी तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता की तलाश की जा रही है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments