संबलपुर, 24 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को संबलपुर चिड़ियाघर में बाघ बाड़े की आधारशिला रखी। इस चिड़ियाघर को मध्यम आकार के प्राणी उद्यान में परिवर्तित किया जाएगा।
संबलपुर के सांसद प्रधान ने 1,500 वर्ग मीटर के अत्याधुनिक बाघ बाड़े के लिए पहली ईंट रखी, जहां पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर के दो जोड़े छोड़े जाएंगे।
प्रधान ने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि संबलपुर स्थित चिड़ियाघर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अद्वितीय है और पहाड़ियों पर स्थित है।
प्रधान ने घड़ियालों और मगरमच्छों को पानी के अंदर से देखने के लिए बनाए जाने वाले ‘अंडरवॉटर व्यूइंग एन्क्लोज़र’ की आधारशिला भी रखी।
जिले में वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधान ने पहले केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से संबलपुर चिड़ियाघर को ओडिशा के दूसरे नंदनकानन प्राणी उद्यान के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की थी।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
