ठाणे, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में साइबर जालसाजों ने एक ऐप के जरिए शेयरों में निवेश करने का झांसा देकर 46 वर्षीय महिला और उसके भाई से कथित तौर पर 2.35 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सोशल मीडिया के जरिए एक आरोपी के संपर्क में आए, जिसने उन्हें शेयर बाजार में निवेश के बारे में विशेषज्ञ सलाह देने का दावा करने वाले कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को उनके मोबाइल फोन पर एक फर्जी लिंक के जरिए एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और शेयर बाजार एवं आईपीओ निवेश पर अच्छा लाभ मिलने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से विभिन्न विभिन्न खातों में 2.35 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि कथित तौर पर स्थानांतरित की लेकिन जब उन्होंने धन निकालने का प्रयास किया तो ऐप निष्क्रिय पाया गया और वे आरोपियों से संपर्क नहीं कर सके।
वरिष्ठ निरीक्षक सुनील ज्ञानेश्वर वरुडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका हैं।
भाषा सिम्मी जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.