scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेशठाणे पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में 17 लोगों के खिलाफ मकोका लगाया

ठाणे पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में 17 लोगों के खिलाफ मकोका लगाया

Text Size:

ठाणे, 10 अक्टूबर (भाषा) ठाणे जिले में मादक पदार्थ तस्करी के 17 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (कल्याण) अतुल जेंडे ने संवाददाताओं को बताया कि ये 17 लोग बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी में शामिल हैं और इन्होंने आंध्र प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक तस्करी के लिए सिलसिलेवार व्यवस्था की थी जिसका ठाणे, कल्याण, बदलापुर, सोलापुर और पुणे में एक मजबूत नेटवर्क है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘ठाणे पुलिस कमिश्नरेट में मकोका के तहत इतनी बड़ी यह पहली कार्रवाई है जिसमें इतने सारे तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। टिटवाला-बनेली निवासी गुफरान हन्नान शेख इस गिरोह का सरगना था और गिरोह के चार सदस्य अब भी फरार हैं।’’

उन्होंने बताया कि दो महीने पहले खड़कपाड़ा थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई जिसके बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और सोलापुर से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी ने कहा, ‘‘हमने उस समय 62 किलोग्राम गांजा और हथियार जब्त किए थे और बाद में आरोपियों से पूछताछ के आधार पर हमने 115 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा, पिस्तौल और वाहन बरामद किए जिनकी कुल कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जांच का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे कर रहे हैं।’’

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments