scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशसमान अवसर और सभी समुदायों का सम्मान, मेरी सरकार का लक्ष्य: रेखा गुप्ता

समान अवसर और सभी समुदायों का सम्मान, मेरी सरकार का लक्ष्य: रेखा गुप्ता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य प्रत्येक समुदाय को समान अवसर प्रदान करना और उनके योगदान का सम्मान करना है।

उन्होंने यह बात मैथिली ब्राह्मण सभा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

गुप्ता ने भगवान परशुराम का भी उल्लेख किया और कहा, ‘‘उनकी शिक्षाएं हमें याद दिलाती हैं कि धर्म केवल हमारे कर्मों के बारे में नहीं है, बल्कि समाज के प्रति हमारे कर्तव्य के बारे में भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘केवल एकजुट समाज ही सच्ची प्रगति हासिल कर सकता है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समुदाय हमेशा से ज्ञान, संस्कृति और आस्था के माध्यम से समाज में एक मार्गदर्शक शक्ति रहा है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली तेजी से आगे बढ़े और एक आधुनिक तथा विकसित राजधानी बने।

भाषा खारी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments