scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशभारत हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में भूस्खलन को लेकर कहा

भारत हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में भूस्खलन को लेकर कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में भारी बारिश के कारण हुई जान-माल की क्षति पर रविवार को दुख जताते हुए कहा कि एक मित्र पड़ोसी एवं सबसे पहले मदद देने वाले देश के रूप में भारत हर प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पूर्वी नेपाल के विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ के कारण रविवार सुबह तक कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और पांच लोग लापता हैं।

नेपाल के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन 40 लोगों में से 37 की मौत शनिवार रात भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के कारण कोशी प्रांत के इलम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नेपाल में भारी बारिश के कारण हुई जान-माल की क्षति दुखद है। हम इस कठिन समय में नेपाल के लोगों और उसकी सरकार के साथ खड़े हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक मित्रवत पड़ोसी और सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में भारत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments