scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशराजस्थान के चुरू जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन श्रद्धालुओं की मौत: पुलिस

राजस्थान के चुरू जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन श्रद्धालुओं की मौत: पुलिस

Text Size:

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब सालासर बालाजी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

इसने बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक होटल के निकट हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रीतम सिंह (43), मंजीत (30) और सुरेंद्र जाट (32) के रूप में हुई है। वे हरियाणा के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि उनके साथ चल रहे दो अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि वाहन और उसके चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा पृथ्वी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments