scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशबिजनौर में नदी में गिरा टैंकर, चालक समेत दो लोगों की मौत

बिजनौर में नदी में गिरा टैंकर, चालक समेत दो लोगों की मौत

Text Size:

बिजनौर (उप्र), पांच (भाषा) बिजनौर जिले के अफजलगढ़ में एक टैंकर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया जिससे उसके चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि चार-पांच अक्टूबर की दरमियानी रात करीब ढाई बजे अफजलगढ़ -काशीपुर मार्ग पर रहमान टाइल्स के पास मोड़ पर लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ता हुआ नचना नदी में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में टैंकर के चालक सत्यपाल (35) और उसके सहयोगी रोबिन (32) की मौत हो गई। दोनों के शव केबिन काटकर निकाले गये और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये।

सूत्रों ने बताया कि दोनों मृतक रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के पीपली गांव के रहने वाले थे।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments