नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मोरक्को के उनके समकक्ष आब्देलतीफ लौदियी के बीच वार्ता के बाद, दोनों देशों ने सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
सिंह वर्तमान में मोरक्को की यात्रा पर हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोरक्को के रक्षा मंत्री आब्देलतीफ लौदियी के साथ एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई और हमने रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’
अधिकारियों ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान, प्रशिक्षण और औद्योगिक संबंधों सहित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को विस्तारित और गहन बनाने के लिए एक संस्थागत ढांचा प्रदान करेगा।
सिंह ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मोरक्को के साथ भारत के संबंध उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहे हैं। हमने आतंकवाद विरोधी प्रयासों, समुद्री सुरक्षा, साइबर रक्षा और क्षमता निर्माण सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
सिंह की मोरक्को यात्रा किसी भारतीय रक्षा मंत्री की उस देश की पहली यात्रा है।
साल 2015 में मोरक्को के राजा मोहम्मद षष्ठम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत में मुलाकात के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तेजी आई है।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.