चंडीगढ़, एक सितंबर (भाषा) पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में असम की डिब्रूगढ़ जेल में डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डालेंगे। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
सिंह वर्तमान में जेल में बंद है।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्य सिंह को मतदान की सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।
बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 26 के प्रावधानों के तहत आयोग ने सिंह को डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, निवारक हिरासत के तहत मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र केवल मतदान के दिन ही वितरित किए जाते हैं।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.