scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशठाणे जिले में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे जिले में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, एक सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गहन जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली थी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे ने रविवार शाम करीब चार बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बताया कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखा है।

जीआरपी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसके बारे में सूचित किया गया और बम निरोधक दस्ते तथा रेलवे सुरक्षाबल के श्वान दस्ते ने गहन तलाशी ली।

आरोपी ने पुलिस को फोन पर बताया था कि वह बम के साथ कलवा रेलवे स्टेशन पर है और परिसर को उड़ा देगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments