ठाणे, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने सड़क पर पानी भरा होने के कारण एक महिला के शव को नाव से श्मशान घाट पहुंचा कर उसका सम्मान सहित अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया।
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि टीटवाला के पास फलागांव स्थित पुनर्वास केंद्र में बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई। जिले में लगातार हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय श्मशान घाट में मंगलवार से पानी भरा हुआ है।
बुजुर्ग महिला के शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए, कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने इलाके में तैनात एनडीआरफ इकाई से मदद मांगी।
अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल सुबह फलागांव पहुंचा और एक ट्यूब नाव की मदद से शव को अन्य श्मशान घाट ले जाया गया ताकि महिला का विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ ना सिर्फ बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचा रहा है बल्कि उसने एक दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान के साथ उसकी अंतिम यात्रा में भी करुणा दिखाई है।’’
भाषा
सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.