scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेश‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है बांग्लादेश सरकार: गृह सलाहकार चौधरी

‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है बांग्लादेश सरकार: गृह सलाहकार चौधरी

Text Size:

ढाका, 12 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि देश की अंतरिम सरकार आगामी आम चुनावों को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण’ तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

बांग्लादेश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने वाले हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की खबर के अनुसार, यहां केरानीगंज में एक मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद चौधरी ने कहा कि चुनाव की संभावित तारीख की घोषणा कर दी गई है, लेकिन चुनाव आयोग निश्चित तारीख की घोषणा करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी लोग शांतिपूर्ण चुनाव चाहते हैं। हम अगला चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’

चौधरी ने लोगों से कानून प्रवर्तन अधिकारियों से ‘पूर्ण सहयोग’ करने का आह्वान किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना मुमकिन नहीं है।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और आम चुनावों के लिए मतदान केंद्रों पर ‘पूर्ण सुरक्षा’ व्यवस्था सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि आम चुनाव फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होंगे।

भाषा सुमित सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments