scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशअब अच्छी फिल्में बनाना बहुत मुश्किल है : जैकी चैन

अब अच्छी फिल्में बनाना बहुत मुश्किल है : जैकी चैन

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 11 अगस्त (भाषा) हॉलीवुड स्टार जैक चैन का कहना है कि इस समय हॉलीवुड में अच्छी फिल्में बनाना मुश्किल है क्योंकि सब कुछ गुणवत्ता के बजाय व्यवसाय पर केंद्रित है।

चैन की ‘द फियरलेस हाइना’ (1979), ‘हू एम आई?’ (1998) और ‘पुलिस स्टोरी’ (1985) जैसी परियोजनाओं में अहम भूमिकाएं रही हैं। वह शनिवार को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उन्हें ‘करियर अचीवमेंट’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान ग्रहण करने के बाद चैन ने संवाद सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्मों को लेकर अपनी राय रखी।

चैन (71) ने कहा कि पुरानी फिल्में आज की फिल्मों से कहीं बेहतर हैं। मनोरंजन समाचार संस्था ‘ वैरायटी’ के अनुसार चैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पुरानी फिल्में आज की फिल्मों से बेहतर हैं… आजकल, कई बड़े स्टूडियो, फिल्म निर्माता नहीं, बल्कि व्यवसायी हैं। वे चार करोड़ डॉलर निवेश करते हैं और सोचते हैं,‘मैं इसे कैसे वापस पाऊंगा?’ और आप इससे ज़्यादा नहीं कर सकते। आजकल एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है।’’

चैन फिल्मों में खुद ही साहसिक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया है और स्टंट समन्वयक, निर्माता के रूप में काम किया है, और दो आत्मकथाएं भी लिखी हैं।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments