scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमविदेशश्रीलंका में वीजा अवधि से अधिक समय तक ठहरने एवं अवैध जुआ खेलने पर 11 भारतीय किये गये गिरफ्तार

श्रीलंका में वीजा अवधि से अधिक समय तक ठहरने एवं अवैध जुआ खेलने पर 11 भारतीय किये गये गिरफ्तार

Text Size:

कोलंबो, पांच अगस्त (भाषा) श्रीलंका में तीन महिलाओं समेत 11 भारतीय नागरिकों को वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां ठहरने और अवैध रूप से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 22 से 43 वर्ष की आयु के आठ पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

‘डेली मिरर’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर थलंगामा के अकुरेगोडा क्षेत्र में सोमवार रात छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए उपकरणों में करीब 20 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और एक टैबलेट कंप्यूटर शामिल हैं।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments