मेदिनीनगर, तीन अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि चुकरू गांव में धान के खेत की जुताई को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद था, जो कहासुनी के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के शामिल होने पर झड़प में बदल गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा है।
उन्होंने कहा कि उषा देवी (55), विनोद सिंह (37) और चंद्रदेव सिंह (40) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुप्ता ने बताया कि एक समूह ने प्रतिद्वंद्वी समूह की एक महिला सदस्य को डायन कहा जिसके बाद झड़प शुरू हो गई।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने घटना का स्वयं संज्ञान लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.