ईटानगर, एक अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जटफोक साविन के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार रात नौ से 10 बजे के बीच थलोट गांव में एक जंगली हाथी ने व्यक्ति पर हमला किया और उसे मार डाला। एक महीने के भीतर इस तरह की यह तीसरी घटना है।
खोंसा उत्तर के पूर्व विधायक कपचेन राजकुमार को नौ जुलाई को नामसांग से देवमाली शहर की ओर सुबह की सैर के दौरान एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था।
इसी तरह, 28 जुलाई को 46 वर्षीय चाय बागान मजदूर धीरेन ताती को भी हाथी ने अघुरीपाथर स्थित उनके आवास पर कुचलकर मार डाला था।
मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) देवमाली चिमोय सिमाई ने शुक्रवार को थलोट गांव में घटनास्थल का दौरा किया।
उन्होंने वन विभाग के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया, जिनमें कर्मचारियों की भारी कमी और घने जंगलों में खासकर रात के समय हाथियों पर नजर रखने में आने वाली कठिनाई शामिल है क्योंकि रात के समय ये जानवर सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं।
अधिकारी ने निवासियों को सतर्क रहने और अपने अपने घरों के पास खाद्य अपशिष्ट नहीं छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि ये हाथियों को आकर्षित करते हैं और एहतियात के तौर पर ‘किंग मिर्च’ के पौधे लगाने की सलाह दी।
सिमाई ने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के वास्ते एक व्यापक रणनीति विकसित करने के लिए जल्द आपात बैठक बुलाई जाएगी।
भाषा
सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.