सोलो (इंडोनेशिया), 25 जुलाई (भाषा) भारत की युवा शटलर तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोतला ने बैडमिंटन एशिया जूनियर व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में जगह बना ली।
दूसरी वरीयता प्राप्त तन्वी ने महिला एकल में अपना दबदबा कायम रखते हुए इंडोनेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त थालिता रमधानी विरयावान को 35 मिनट के मुकाबले में 21-19, 21-14 से हराया।
तन्वी पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में रही हैं और अब तक अपने सभी मैच सीधे गेम में जीते हैं।
दूसरी ओर वेन्नाला ने 58 मिनट के रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड की जान्यापोर्न मीपैन्थोंग पर 21-18, 17-21, 21-17 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सेमीफाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के सामने चीन के खिलाड़ियों की चुनौती होगी। तन्वी का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त यिन यी किंग से होगा जबकि वेन्नाला लियू सी या से भिड़ेंगी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.