scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमविदेशलावरोव ने रूस-भारत-चीन वार्ता शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई

लावरोव ने रूस-भारत-चीन वार्ता शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई

Text Size:

मॉस्को, 25 जून (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के संकेतों का हवाला देते हुए बुधवार को उम्मीद जताई कि रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय वार्ता जल्द फिर से शुरू होगी।

वर्ष 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में टकराव के बाद से आरआईसी त्रिपक्षीय वार्ता स्थगित है।

भारत सहित 40 देशों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विश्व अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों की वार्षिक बैठक “प्रिमाकोव रीडिंग्स” में बोलते हुए, लावरोव ने “भारत के साथ विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” के महत्व और क्षमता की ओर ध्यान दिलाया।

उन्होंने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री येवगेनी प्रिमाकोव की विरासत को याद किया, जिन्होंने 1990 के दशक में नौकरशाही मुक्त ‘आरआईसी ट्रोइका’ के गठन की पहल की थी।

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में इसकी कई बार बैठक हो चुकी है। हमारी बैठकें कुछ समय के लिए रुकी हुई थीं, पहले महामारी के कारण और बाद में भारत-चीन सीमा पर तनाव के कारण। रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति बेहतर हो रही है और हमें उम्मीद है कि आरआईसी जल्द ही अपना काम फिर से शुरू कर देगा।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments