scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशहनीमून हत्याकांड: सोनम और राज की पुलिस रिमांड बढ़ी, तीन हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेजा

हनीमून हत्याकांड: सोनम और राज की पुलिस रिमांड बढ़ी, तीन हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेजा

Text Size:

शिलॉन्ग, 19 जून (भाषा) शिलॉन्ग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी, जबकि कथित तौर पर इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में हनीमून मनाते समय ‘लापता’ हो गए थे। रघुवंशी का बुरी तरह सड़ चुका शव दो जून को एक खड्ड में पाया गया था।

राज और हत्या में शामिल-आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाह (21) को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद सोनम ने अपने पति की हत्या के सिलसिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉन किटबोर कोशी मिहसिल की अदालत ने 11 जून को पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत प्रदान की थी, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर राज्य लाया गया था।

इससे पहले दिन में पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सकीय जांच की गई।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments