scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशदिल्ली में डीआरडीओ के क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

दिल्ली में डीआरडीओ के क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) शहर स्थित मेटकाफ हाउस में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने मंगलवार को किया, जिसका उद्देश्य सामरिक एवं रक्षा अनुप्रयोगों के लिए स्वदेशी क्वांटम क्षमताओं को और मजबूत करना है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (क्यूआरटीसी) अत्याधुनिक प्रयोगात्मक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसे महत्वपूर्ण क्वांटम क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

बयान में कहा गया है कि उद्घाटन समारोह में महानिदेशक (सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्प्यूटेशनल प्रणाली एवं साइबर प्रणाली) सुमा वरुगीस भी उपस्थित थीं, जिनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने इस अत्याधुनिक प्रतिष्ठान की संकल्पना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महानिदेशक (संसाधन एवं प्रबंधन) मनु कोरुल्ला और एसएसपीएल एवं एसएजी के निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments