scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलएफआईएच प्रो लीग के लिये हॉकी इंडिया के संभावित खिलाड़ियों में कई नये चेहरे

एफआईएच प्रो लीग के लिये हॉकी इंडिया के संभावित खिलाड़ियों में कई नये चेहरे

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा ) भारत ने आगामी एफआईएच प्रो लीग के लिये चुने गए संभावित खिलाड़ियों में छह से अधिक युवाओं को हॉकी इंडिया लीग और जूनियर स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया है ।

हॉकी इंडिया द्वारा घोषित 32 खिलाड़ियों की सूची में पहली बार जगह पाने वाले गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह, डिफेंडर यशदीप सिवाच, मिडफील्डर रबिचंद्र सिंह और राजिंदर सिंह और फॉरवर्ड अंगदबीर सिंह, उत्तम सिंह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं ।

टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हाथ में होगी जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे । एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण 15 से 25 फरवरी तक खेला जायेगा ।

भारत को स्पेन, जर्मनी, आयरलैंड और इंग्लैंड से दो दो मैच खेलने हैं ।

हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ जूनियर टीम में और हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन से 22 वर्ष के अंगद बीर सिंह और 20 वर्ष के अर्शदीप सिंह को पहली बार एफआईएच प्रो लीग के मैचों के लिये सीनियर टीम में चुना गया है ।’’

पिछले साल मस्कट में जूनियर एशिया कप जीतने वाली टीम में रहे प्रिंसदीप भी सीनियर टीम के संभावित खिलाड़ियों में पहली बार चुने गए हैं ।

कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘ मैं चुनी हुई टीम से बहुत खुश हूं । मुझे उम्मीद है कि यह एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीत सकती है । ’’

भारतीय टीम 2023 . 24 सत्र में नौ टीमों में सातवें स्थान पर रही थी । इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता ।

संभावित खिलाड़ी :

गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, प्रिंसदीप सिंह

डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, नीलम संजीप सेस, वरूण कुमार, यशदीप सिवाच

मिडफील्डर : राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, एम रबिचंद्र सिंह, राजिंदर सिंह

फॉरवर्ड : अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, अंगद बीर सिंह, बॉबी सिंह धामी, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह, अर्शदीप सिंह ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments