scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलएफआईएच प्रो लीग भुवनेश्वर चरण के लिये भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

एफआईएच प्रो लीग भुवनेश्वर चरण के लिये भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के लिये भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में चुना गया है जबकि युवा फॉरवर्ड सोनम को भी स्टैंडबाय के रूप में जगह मिली है ।

भारत को 15 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्पेन और जर्मनी से दो दो बार खेलना है ।

भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सलीमा टेटे के हाथ में होगी जबकि फॉरवर्ड नवनीत कौर उपकप्तान होंगी ।

महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कटारिया के अलावा अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान, ज्योति छत्री , मिडफील्डर बलजीत कौर और फॉरवर्ड मुमताज खान तथा रूतुजा डडास भी टीम में हैं ।

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘‘ टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जो शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट के लिये जरूरी भी है । हमारा फोकस संतुलित टीम पर है जिसमें हर पोजिशन के लिये मजबूत विकल्प हों ।’’

गोलकीपर बांवरी सोलंकी, डिफेंडर अक्षता ढेकाले और ज्योति सिंह, फॉरवर्ड साक्षी राणा, अन्नु और सोनम को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है ।

उन्नीस वर्ष की सोनम ने महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रही ।

हरेंद्र ने कहा ,‘‘ हमें टीम की तैयारियों पर यकीन है और हमारा मानना है कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकती है ।’’

एफआईएच नियमों के अनुसार अगर प्रो लीग के किसी चरण में किसी टीम के चार से अधिक मैच है तो पहले चार मैचों के बाद 24 सदस्यीय टीम में बदलाव किया जा सकता है ।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : सविता और बिछू देवी खारीबाम

डिफेंडर : सुशीला चानू, निक्की प्रधान, उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी और ज्योति छत्री

मिडफील्डर : वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, मनीषा चौहान, सलीमा टेटे , सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, बलजीत कौर, शर्मिला देवी ।

फॉरवर्ड : नवनीत कौर, मुमताज खान, प्रीति दुबे, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, संगीता कुमारी, दीपिका और वंदना कटारिया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments