scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिमप्र: कमलनाथ सरकार ने किए `कुत्तों` के भी तबादले, भाजपा बोली- इनको तो छोड़ देते

मप्र: कमलनाथ सरकार ने किए `कुत्तों` के भी तबादले, भाजपा बोली- इनको तो छोड़ देते

सीएम कमलनाथ के बंगले पर चौकसी में तैनात कुत्तों को भी बदल दिया गया है. यहां डफी, सिकंदर और रेणु को तैनात ​किया गया है. इनमे से एक को विशेष तौर पर छिंदवाड़ा से भोपाल लाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार काबिज हुई है, तब से राज्यभर में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य सरकार आए दिन हर विभाग के अधिकारियों का तबादला कर रही है. इससे अफसरों और कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है. इधर, सरकार ने अधिकारियों के तबादलों के बीच पुलिस के खोजी कुत्तों के भी तबादले किए जाने की खबर चर्चा में आ गई है.

सरकार ने 23वीं वाहनी विशेष सहस्त्र बल में 46 डॉग हैंडलरों को ​उनके डॉग के साथ ही तबादला कर दिया है. इनमें ट्रेकर, नार्को, स्नीफर डॉग शामिल है.

राज्य में हो रहे अफसरों के थोकबंद तबादले से पहले ही कमलनाथ सरकार, भाजपा के निशाने पर है. अब भाजपा को सरकार को घेरने का एक ओर मौका हाथ लग गया है.

दिप्रिंट हिंदी से चर्चा में सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वय ने नरेंद्र सिंह सलूजा ने कहा, ‘यह एक सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ है. इसमें कोई नई बात नहीं है. यह तो भाजपा के शासन काल में भी होता था.’

सीएम कमलनाथ के घर की चौकसी करेंगे ‘डफी’, ‘सिकंदर’ 

सीएम कमलनाथ के बंगले पर चौकसी में तैनात तीन कुत्तों को भी बदल दिया गया है. इनकी जगह ‘डफी’, ‘सिकंदर’ और ‘रेणु’ करेंगे. ये तीनों ही स्नीफ़र डॉग हैं. इनमे से एक को विशेष तौर पर छिंदवाड़ा से भोपाल लाया गया है. यह तीनों ही डॉग अलग-अलग जिलों में तैनात थे. तीनों ही तेजतर्रार है. जिन जिलो में यह तीनों तैनात थे, वहां एक भी बड़ी घटना नहीं हुई है. इसके चलते इन तीनों को सीएम हाउस में चुनकर लाया गया है.

इसके पहले सीएम आवास में दो साल से तैनात रीमा और जया को हटा दिया गया है. बताया जाता है कि यह दोनों सीएम आवास की सुरक्षा ठीक तरीके से नहीं कर पा रही थीं. इसके चलते इन्हें हटा ​ दिया गया है. ‘डफी’ अब तक छिंदवाड़ा में पदस्थ था. ‘रेणु’ बैतुल में पदस्थ थी. उसकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज है इसलिए सीएम आवास पर नियुक्त किया गया है.

भाजपा ने बोला हमला

इस आदेश के बाद भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोल दिया है.प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने अपने ट्वीट कर रहा कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने लिखा है कि हय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार कुत्तो को छोड़ देते.

share & View comments