scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशश्रीलंका ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की सुरक्षा बढ़ाई

श्रीलंका ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की सुरक्षा बढ़ाई

Text Size:

कोलंबो, 17 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए बुधवार को एक समिति गठित करने का प्रस्ताव दिया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में 13 जुलाई को हुए हमले के कुछ दिन बाद, विक्रमसिंघे ने यह प्रस्ताव दिया है।

समिति की अध्यक्षता लोक सुरक्षा मंत्रालय के सचिव करेंगे और इसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस उप महानिरीक्षक भी शामिल होंगे।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विक्रमसिंघे द्वारा पेश किये गए कैबिनेट पत्र का उद्देश्य उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हालांकि, श्रीलंका में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा इस महीने के अंत तक की जाएगी।

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है।

श्रीलंका में 1994 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार की हत्या की गई थी और पांच साल बाद, तत्कालीन राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा एक आत्मघाती बम हमले में बाल-बाल बच गई थीं। कुमारतुंगा ने हमले में अपनी एक आंख की रोशनी गंवा दी थी।

दोनों हमलों के लिए तमिल अलगाववादी संगठन लिट्टे को जिम्मेदार ठहराया गया था।

भाषा सुभाष नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments