scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशमाकपा ने खगड़िया लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की

माकपा ने खगड़िया लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की

Text Size:

पटना, 28 मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को खगड़िया लोकसभा सीट से संजय कुमार की उम्मीदवारी की घोषणा की।

खगड़िया एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां से माकपा बिहार में चुनाव लड़ रही है।

माकपा के जिला (खगड़िया) सचिव संजय कुमार महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।

महागठबंधन के घटक दलों के नेता शुक्रवार को और लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं।

बिहार में महागठबंधन के घटक अन्य वामदल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने हाल में बेगुसराय लोकसभा सीट से पार्टी के पूर्व विधायक अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

राजग में शामिल चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा खगड़िया से अपने मौजूदा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को लगातार दूसरी बार मैदान में उतारे जाने की प्रबल संभावना है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई को बिहार की खगड़िया के अलावा झंझारपुर, सुपौल, अररिया और मधेपुरा लोकसभा क्षत्रों में चुनाव होंगे।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments