कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग का मौजूदा चैंपियन मोहन बागान डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मुंबई सिटी एफसी का सामना करेगा।
डूरंड कप क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली टीमों की ‘लाइनअप’ मंगलवार को घोषित की गई।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ईस्ट बंगाल का सामना गोकुलम केरल से होगा। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल दोनों अपने मैच घरेलू मैदान पर खेलेंगे।
गुवाहाटी अन्य दो क्वार्टर फाइनल मैचों की मेजबानी करेगा। इनमें से पहला मैच गुरुवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और इंडियन आर्मी एफटी तथा दूसरा मैच शनिवार को एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच खेला जाएगा।
डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम इंडियन आर्मी एफटी (24 अगस्त, गुवाहाटी); ईस्ट बंगाल बनाम गोकुलम केरल एफसी (25 अगस्त, कोलकाता); एफसी गोवा बनाम चेन्नईयिन एफसी (26 अगस्त, गुवाहाटी); मोहन बागान सुपर जाइंट बनाम मुंबई सिटी एफसी (27 अगस्त, कोलकाता)।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
