scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलआस्ट्रेलिया की तरह गहराई नहीं है इंग्लैंड टीम के पास : टिम पेन

आस्ट्रेलिया की तरह गहराई नहीं है इंग्लैंड टीम के पास : टिम पेन

Text Size:

मेलबर्न,28 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के पास आस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और आस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जायेगी ।

पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है ।

पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा । हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है । मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में आस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है । श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं । पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है । हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता । उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है ।’’

पेन ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स आक्रामक खेलने में यकीन रखते हैं लेकिन मनोरंजन मार्का क्रिकेट से कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है । दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक है । लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है । पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments