scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलजीसीएल : चिंगारी गल्फ टाइटंस, मुंबा मास्टर्स जीते

जीसीएल : चिंगारी गल्फ टाइटंस, मुंबा मास्टर्स जीते

Text Size:

दुबई, 28 जून ( भाषा ) चिंगारी गल्फ टाइटंस ने ग्लोबल शतरंज लीग में गंगा ग्रैंडमास्टर्स को हराया जबकि मुंबा मास्टर्स ने त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स को शिकस्त दी ।

टाइटंस ने गंगा ग्रैंडमास्टर्स को 9 . 7 से हराया जबकि मुंबा मास्टर्स ने 10 . 4 से जीत दर्ज की ।

इस हार के बावजूद गंगा ग्रैंडमास्टर्स जीसीएल तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि मुंबा मास्टर्स एक पायदान चढकर तीसरे स्थान पर है ।

टाइटंस के लिये पोलिना शुवालोवा ने बेला कोतेनाश्विली को हराया । वहीं रिचर्ड रैपोर्ट और शखरियार मामेदियारोव के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा । दानिल दुबोव ने लेइनियेर दोमिंगेज को मात दी । वहीं निहाल सरीन ने आंद्रे एसिपेंको से ड्रॉ खेला ।

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने गंगा ग्रैंडमास्टर्स के लिये जीत दर्ज की और जान क्रिस्टोफ डुडा को हराया लेकिन यह जीत के लिये काफी नहीं था । पूर्व विश्व चैम्पियन होउ यिफान ने अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक से ड्रॉ खेला ।

मुंबा मास्टर्स के लिये हरिका द्रोणवल्ली ने जीत दर्ज की जबकि कोनेरू हम्पी ने ड्रॉ खेला । मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और लेवोन आरोनियन का मुकाबला भी ड्रा रहा जबकि विदित गुजराती और वेइ यि ने भी ड्रॉ पर सहमति जताई ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments