नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राजस्थान के भावेश शेखावत ने यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल टी6 में जीत दर्ज की जबकि रमिता ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टी5 स्पर्धा जीती ।
भावेश इस सप्ताह टी5 में अनीश भानवाला के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे । उन्होंने फाइनल में 33 स्कोर करके सेना के गुरमीत को हराया ।
महिला एयर राइफल फाइनल में रमिता ने 252.8 का स्कोर किया । ओलंपियन इलावेनिल वालारिवान दूसरे स्थान पर रही ।
जूनियर वर्ग में ओडिशा की मान्यता सिंह ने महिला एयर राइफल में जीत दर्ज की जबकि हरियाणा के समीर ने पुरूषों के रैपिड फायर पिस्टल में बाजी मारी ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
