scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलसकारात्मक मानसिकता के साथ ही कुवैत का सामना करेंगे : छांगटे

सकारात्मक मानसिकता के साथ ही कुवैत का सामना करेंगे : छांगटे

Text Size:

बेंगलुरू, 26 जून ( भाषा ) भारत के करिश्माई विंगर लालियानजुआला छांगटे ने सोमवार को कहा कि सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बावजूद भारतीय टीम कुवैत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरेगी ।

भारत और कुवैत के छह छह अंक है और दोनों सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं । दोनों के बीच मंगलवार को होने वाले मैच से ग्रुप ए की शीर्ष टीम का पता चलेगा ।

छांगटे ने कहा ,‘‘ कुवैत अच्छी टीम है लेकिन हम भी सकारात्मक मानसिकता के साथ जीत के लिये ही खेलेंगे । कोच ने कहा भी है कि निचली या ऊंची रैंकिंग वाली टीम मायने नहीं रखती । हमारी सोच हर मैच में समान होगी ।’’

भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 4. 0 और नेपाल को 2 . 0 से हराया है ।

छांगटे ने कहा ,‘‘ मैदान के भीतर और बाहर हमारा तालमेल अच्छा है । हम कई पहलुओं पर मेहनत कर रहे हैं और अभ्यास के दौरान जो सिखाया जाता है, उस पर अमल कर पा रहे हैं ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments