नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) भारतीय सेना के हिमांशु तालान ने सोमवार को यहां पुरुष 10 मीटर राइफल राष्ट्रीय चयन ट्रायल टी6 (छठा ट्रायल) जीता।
डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सिफ्ट कौर सामरा ने बाजी मारी जबकि ईशा सिंह महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रहीं।
ग्रुप ए के राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए डॉ. कर्णी सिंह रेंज में पांचवें और छठे चरण के ट्रायल चल रहे हैं। ये ट्रायल काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि इनके बाद विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की टीम का चयन होगा।
हिमांशु ने गत एयर राइफल विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल को पछाड़ा। पाटिल ने दो दिन में दो फाइनल में जगह बनाई लेकिन क्रमश: चौथे और दूसरे स्थान पर रहे।
हिमांशु ने 24 शॉट के फाइनल में 252.9 अंक जुटाए जो पाटिल से 0.9 अंक अधिक रहे। सेना के इस निशानेबाज ने 24 शॉट के फाइनल में एक बार भी नौ अंक पर निशाना नहीं लगाया। उन्होंने चार बार 10.8 अंक और पांच बार 10.7 अंक जुटाए।
टी5 में दूसरे स्थान पर रहे हृदय हजारिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला थ्री पोजीशन में पंजाब की सिफ्ट टी5 के प्रदर्शन को दोहराती हुई टी6 क्वालीफिकेशन में 592 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
सिफ्ट ने इसके बाद 45 शॉट के फाइनल में दूसरे स्थान पर रही राजस्थान की माणिनी कौशिक को चार अंक के बड़े अंतर से पछाड़ा। अंजुम मोदगिल तीसरे स्थान पर रहीं।
महिला 25 मीटर टी5 में तेलगंना की ईशा और महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल ने पांच रेपिड फायर शॉट की 10 सीरीज के बाद 34 का समान स्कोर बनाया। शूट ऑफ में ईशा ने 3-1 से बाजी मारी।
इस स्पर्धा में मनु भाकर पांचवें और चिंकी यादव चौथे स्थान रहीं। हरियाणा की विभूति भाटिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जूनियर स्पर्धाओं में पंजाक की सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिला 25 मीटर पिस्टल, एनसीसी की साक्षी सुनील पादेकर ने महिला थ्री पोजीशन और पश्चिम बंगाल की श्रृंजाय दत्ता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
