scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलठाकुर ने बीएसएफ मुख्यालय पर एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का उद्घाटन किया

ठाकुर ने बीएसएफ मुख्यालय पर एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का उद्घाटन किया

Text Size:

जालंधर, 26 जून ( भाषा) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यहां बीएसएफ मुख्यालय पर हॉकी के लिये आधुनिक एस्ट्रो टर्फ का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत में खेलों को बढावा देने के सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया ।

ठाकुर के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ खेल सर्वांगीण विकास का जरिया है और भारत सरकार हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी बुनियादी ढांचा और मौके देने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । यह उसी सिलसिले का हिस्सा है ।’

ठाकुर ने कहा कि नवनिर्मित स्टेडियम ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने के लिये हॉकी इंडिया से सारी मंजूरी ले ली है ।

विज्ञप्ति के अनुसार इस टर्फ पर करीब छह करोड़ रूपये का खर्च आया है । इससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय अभ्यास सुविधायें ही नहीं मिलेंगी बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन का भी मार्ग प्रशस्त होगा।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments