scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलपोंटिंग ने लाबुशेन, हेड को तकनीकी सलाह की पेशकश की

पोंटिंग ने लाबुशेन, हेड को तकनीकी सलाह की पेशकश की

Text Size:

लंदन, 25 जून (भाषा) पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लार्ड्स में बुधवार से शुरू हो दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट से पूर्व इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को तकनीकी सलाह की पेशकश की है।

ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम के एजबस्टन में पहला टेस्ट दो विकेट से जीता जो नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का पहला मुकाबला था।

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लाबुशेन और हेड पहले एशेज टेस्ट में जूझते दिखे।

पोंटिंग चाहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए लाबुशेन बेसिक्स पर ध्यान दें और उन्होंने 28 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के साथ समय बिताने की पेशकश की।

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘‘मैं उनके आने और मेरे से पूछने का इंतजार करूंगा। यह मेरी जगह नहीं है, मैं उनके कोच की सूची में शामिल नहीं हूं, मैं बस एक पूर्व खिलाड़ी हूं और आकलन कर रहा हूं कि वे क्या कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उसके (लाबुशेन) साथ उसकी बल्लेबाजी पर बात करना पसंद करूंगा क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने जो देखा उससे मुझे पता चला कि वह चीजों को थोड़ा जटिल कर रहा है।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उसे उस चीज पर भरोसा और विश्वास करने की जरूरत है जिसने पिछले कुछ वर्षो में उसे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का दूसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया। मैं उसे कहूंगा कि उस समय के कुछ वीडियो देखे जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था और उन चीजों को याद करे और दोबारा वैसा करे।’’

पोंटिंग का साथ ही मानना है कि हेड को शुरुआत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बाउंसर से निपटना होगा।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो उसे समझना होगा कि ऐसा होगा। उसे ऐसा होने की उम्मीद करनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे इस पर अपने दिमाग में काम करना होगा। इस तरह की गेंदबाजी से निपटने के लिए उसके लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या है। क्या गेंदबाजों को निशाना बनाना है। क्या शरीर की तरह आ रही गेंदों के खिलाफ हुक और पुल करना है। क्या वह गेंद को छोड़ने का तरीका ढूंढ सकता है। थोड़ा बेहतर तरीके से गेंदों को छोड़ सकता है जिससे कि गेंदबाज को थकाने का प्रयास किया जाए। ’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments