मुंबई, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय चैम्पियन कमल चावला, बृजेश दमानी और स्पर्श फेरवानी की भारत ‘बी’ टीम ने ईरान के तेहरान में एसीबीएस (एशियाई बिलियर्ड खेल परिसंघ) टीम स्नूकर चैंपियनशिप 2023 में हांगकांग चीन को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
फाइनल के शुरूआती दो फ्रेम में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी कर लगातार तीन फ्रेम जीत कर खिताब अपने नाम किया।
भारतीय टीम पूर्व बिलियर्ड्स विश्व चैम्पियन अशोक शांडिल्य की देख रेख में खेल रही थी।
भारत के शीर्ष खिलाड़ी चावला को चेउंग का वाई ने 82-33 से शिकस्त दी। इसके बाद दामनी दूसरे फ्रेम में चांग यू किउ के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहे। उन्हें 0-100 की करारी शिकस्त मिली।
हांगाकंग ने इस तरह से 2-0 की बढ़त कायम कर ली।
तीसरे फ्रेम में युगल मुकाबला हुआ जिसमें चावला और दमानी की जोड़ी ने चांग यू किउ और टैम युन फंग की जोड़ी के खिलाफ 66-29 की जीत दर्ज कर मुकाबले में भारत की वापसी करायी।
इस मैच से लय हासिल करने वाले चावला ने चौथे फ्रेम को एकतरफा बनाते हुए चांग यू किउ 115-0 से करारी शिकस्त दी।
पांचवें और निर्णायक फ्रेम में दमानी ने चेउंग का वाई पर 66-45 की जीत के साथ भारत का स्वर्ण पदक पक्का कर दिया।
इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ‘बी’ ने अफगानिस्तान को 3-2 से हराया था।
पंकज आडवाणी, आदित्य मेहता और लक्ष्मण रावत की भारतीय ‘ए’ टीम क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान से 2-3 से हारकर बाहर हो गई थी।
इससे पहले भारत के रयान राजमी ने एशियाई अंडर-21 स्नूकर चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक अपने नाम किया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
