बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) भारतीय मिडफील्डर सहल अब्दुल समाद ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम को शनिवार को यहां सैफ चैम्पियनशिप के ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
केरल के 26 वर्षीय फुटबॉलर सहल ने मैच से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम उनसे पहले भी खेल चुके हैं। हमने उनकी वीडियो भी देखी। उनकी टीम काफी अच्छी है और वे निडर होकर खेलते हैं। ’’
भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने भी यही बात कही। स्टिमक ने कहा, ‘‘नेपाल ने कुछ महीनों पहले अपना कोच बदला था। वह (विसेंजो अल्बर्टो एनेसे) उनके खेल में नयी चीजें लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम उनके बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम अब अपने बारे में सोच रहे हैं कि हम कहां सुधार कर सकते हैं। हमें अच्छी लय जारी रखनी होगी। ’’
हालांकि स्टिमक नेपाल के खिलाफ मैच में डगआउट में नहीं होंगे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था जिसमें भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी। स्टिमक को पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को जानबूझकर खेल से रोकने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया था।
हालांकि स्टिमक को इस पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो भी फैसला किया, वो गर्मजोशी में नहीं किया था बल्कि मैं शांत था और जानता था कि इसके लिये सजा मिलेगी। मैं अपने खिलाड़ियों और टीम की रक्षा के लिए मैदान में था। बेहतर यही है कि उनके बजाय मुझे कार्ड मिल जाये। ’’
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
