दुबई, 23 जून (भाषा) दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन की टीम ‘एसजी एल्पाइन वारियर्स’ ने शुक्रवार को यहां ग्लोबल शतरंज लीग के दूसरे दिन ‘बालन अलास्कान नाइट्स’ पर 9-7 से जीत हासिल की।
नार्वे के खिलाड़ी कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची के बीच मुकाबला ड्रा रहा। रैपिड और ब्लिट्ज के मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन और विश्व खिताब के लिए दो बार के चैलेंजर नेपोमनियाच्ची का ग्लोबल चेस लीग में यह पहला मुकाबला था।
तैमूर राद्जाबोव ने काले मोहरों से खेलते हुए बालान अलास्कान नाइट्स को चार महत्वपूर्ण अंक दिलाये जिससे टीम आगे हो गयी।
लेकिन एसजी एल्पाइन वारियर्स ने वापसी करते हुए दो जीत हासिल की जिससे उन्हें छह अंक मिले।
दो अन्य बोर्ड पर ड्रा से एसजी एल्पाइन वारियर्स ने 8-6 से बढ़त बनायी।
फिर नतीजा अंतिम बाजी पर निर्भर था जिसमें भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश और 2021 रैपिड विश्व चैम्पियन नोडिरबेक अब्दुसातोरोव के बीच बाजी ड्रा रही।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
