scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलसैफ चैंपियनशिप: लेबनान ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर अभियान शुरू किया

सैफ चैंपियनशिप: लेबनान ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर अभियान शुरू किया

Text Size:

बेंगलुरू, 22 जून (भाषा) खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल लेबनान ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को यहां पूर्व चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ की।

श्री कांतीर्वा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लेबनान को 74वें मिनट में हसन मातोक ने बढ़त दिलाई जबकि खलील बदर ने इंजरी टाइम में एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।

लेबनान के पहले गोल से पहले हालांकि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और मैच काफी संतुलित नजर आ रहा था। मैच के अंतिम चरण में हालांकि लेबनान की टीम पूरी तरह हावी रही।

दुनिया की 99वें नंबर की टीम लेबनान के खिलाफ दुनिया की 192वें नंबर की टीम बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी।

लेबनान को रविवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में मेजबान भारत के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments