scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरतनइंडिया ने किया ईवी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स का अधिग्रहण

रतनइंडिया ने किया ईवी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स का अधिग्रहण

Text Size:

नयी दि्ल्ली, 14 जनवरी (भाषा) रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र से जुड़ी कंपनी रिवोल्ट मोटर्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ ही रिवोल्ट मोटर्स अब रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक शत-प्रतिशत अनुषंगी बन गई है। हालांकि इस अधिग्रहण सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

रिवोल्ट मोटर्स देश में सर्वाधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है। इसकी हरियाणा के मानेसर में विनिर्माण इकाई है। देश भर में इसके 30 वितरक हैं।

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की चेयरमैन (व्यवसाय) अंजलि रतन ने कहा, ‘देश को पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ परिवहन समाधानों की जरूरत है और इस दिशा में रिवोल्ट एक अग्रणी भूमिका निभाएगी।’

भाषा प्रेम

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments