नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित प्रौद्योगिकी स्टार्टअप विलकार्ट ने परिचालन विस्तार के लिए निवेशकों से 1.8 करोड़ डॉलर (144 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
विलकार्ट ने एक बयान में कहा कि एशिया इम्पैक्ट एसए की अगुवाई में सीरीज ए वित्तपोषण दौर में यह राशि जुटाई। इस दौर में नबवेंचर्स फंड और टेक्स्टेरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने भी भाग लिया।
इस राशि के इस्तेमाल से विलकार्ट का लक्ष्य वर्ष 2024 तक पूरे दक्षिण भारत में अपने परिचालन का विस्तार करना है।
वर्ष 2018 में स्थापित विलकार्ट ग्रामीण असंगठित खुदरा उद्योग को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से प्रोत्साहन देने की कोशिश करती है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
