scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतघरेलू यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ी

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 9,34,955 इकाई पर पहुंच गयी।

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते यह वृद्धि देखी गई है।

अक्टूबर-दिसबंर, 2021 में 7,61,124 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति करायी गयी थी।

वहीं पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में पीवी की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 2,35,309 इकाई रही। दिसंबर, 2021 में 2,19,421 इकाइयां बिकी थीं।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने तीन महीने के बिक्री आंकड़ों पर कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान वाणिज्यिक, तिपहिया और दोपहिया जैसे वाहन खंडों की थोक बिक्री में भी उछाल देखा गया।

उन्होंने कहा, ”त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि होने से सभी क्षेत्रों में बिक्री अच्छी रही। हालांकि, ग्रामीण मांग कमजोर बनी हुई है।”

बीती तिमाही में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 2,27,111 इकाई रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,59,030 इकाई रही।

इसी तरह, दिसंबर तिमाही में 1,38,511 तिपहिया वाहनों की आपूर्ति की गई। इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 82,547 इकाई रहा था।

वहीं, बीती दिसंबर तिमाही के दौरान कुल बिक्री 46,68,562 इकाइयों से बढ़कर 51,59,758 इकाई हो गई।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने 2022 में थोक बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यात्री वाहनों ने अब तक की सबसे अधिक 38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की। यह 2018 में पिछले उच्च बिक्री के स्तर से लगभग चार लाख इकाई अधिक है।

इसी तरह, बीते वर्ष 9.3 लाख वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की गई। हालांकि यह 2018 में पिछले उच्च स्तर की तुलना में लगभग 72,000 इकाई कम है।

दिसंबर, 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 10,15,942 इकाई से बढ़कर 10,45,052 इकाई हो गई।

भाषा रिया रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments