scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्लिपकार्ट की नकदी एक साल में लगभग 3.7 अरब डॉलर घटी

फ्लिपकार्ट की नकदी एक साल में लगभग 3.7 अरब डॉलर घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सितंबर, 2022 को समाप्त हुए वर्ष में 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,000 करोड़ रुपये) की नकदी कम हुई है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह बताया।

फ्लिपकार्ट के पास जुलाई, 2021 में एक अरब डॉलर की नकदी थी, जो सितंबर, 2022 तक घटकर 90 करोड़ डॉलर रह गई।

फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने जुलाई 2021 में 3.6 अरब डॉलर (लगभग 29,000 करोड़ रुपये) जुटाए थे, जो पूरी तरह खत्म हो गए।

उद्योग के अनुमानों के मुताबिक यह देश में किसी भी नये जमाने की कंपनी द्वारा एक साल में गंवाई गई सबसे बड़ी रकम है।

इस बारे में संपर्क करने पर फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि इस आंकड़े को सही संदर्भ में समझने की जरूरत है, खासतौर से पिछले साल में कंपनी द्वारा किए गए कई निवेशों को देखते हुए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments