नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लि. में शत प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेचने के लिये समझौता किया है। कंपनी यह हिस्सेदारी 1,556.5 करोड़ रुपये में बेचेगी।
अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी ने अपनी पूर्ण अनुषंगी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लि. (एसपीपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडाणी कॉनेक्स प्राइवेट लि. (एसीएक्स) को बेचने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।’’
उपक्रम का मूल्यांकन 1,556.5 करोड़ रुपये आंका गया है।
एसीएक्स, प्रवर्तक समूह कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. और एज कॉनेक्स की संयुक्त उद्यम कंपनी है। दोनों की हिस्सेदारी 50:50 के अनुपात में है। यह विश्व स्तरीय डेटा केंद्रों को विकसित करने और अन्य सहायक सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में लगी है।
प्रस्तावित सौदा संबधित पक्षों के बीच लेन-देन है। यह सौदा स्वतंत्र रूप से बाजार मूल्य पर किया गया है।
सौदा अगले साल जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.