scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमध्य प्रदेश का देश के जीडीपी में 550 अरब डॉलर का योगदान करने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश का देश के जीडीपी में 550 अरब डॉलर का योगदान करने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री

Text Size:

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश का योगदान 2026 तक 550 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

चौहान ने कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) इस साल 19.67 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और यह तेज गति से निवेश आकर्षित कर रहा है।

चौहान ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। यह तब हासिल होगा जब राज्य अपना हिस्सा देंगे। इसलिए हम 2026 तक देश की अर्थव्यवस्था में 550 अरब डॉलर का योगदान देंगे। हमने एक योजना बनायी है। इसे (लक्ष्य) पूरा करने के लिए और निवेश आकर्षित करना इस योजना का एक हिस्सा है।’’

मुख्यमंत्री ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ कार्यक्रम में निवेशकों से राज्य में निवेश के लिए आगे आने को कहा। यह आयोजन दो दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले किया गया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन अगले साल 11 जनवरी को इंदौर में आयोजित किया जाएगा।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments