नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनी बेहतर परिचालन क्षमता के बल पर कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 129 प्रतिशत बढ़कर 319.03 करोड़ रुपये हो गया।
एचसीसी ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 139.23 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
हालांकि, जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी की एकीकृत आय घटकर 2,515.15 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,834.84 करोड़ रुपये थी।
एचसीसी का एकीकृत खर्च घटकर 2,423.88 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 2,736.23 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.