scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगैस कारोबार में गिरावट से पेट्रोनेट का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटा

गैस कारोबार में गिरावट से पेट्रोनेट का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ चार प्रतिशत गिरकर 785.73 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी और कहा कि वैश्विक प्राकृतिक गैस कीमतों में तेजी से कारोबार में गिरावट आई जिससे उसका लाभ प्रभावित हुआ।

कंपनी को एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 817.61 करोड़ रुपये एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

पेट्रोनेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक ऊर्जा दरों में तेजी आई थी, लेकिन पिछले 10-15 दिन से दरों में नरमी शुरू हो गई है।

सिंह ने कहा कि कंपनी ने चालू तिमाही में अबतक का सबसे अधिक 15,986 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि पिछले साल यह 10,813 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सात रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments