नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.15 प्रतिशत बढ़ा दी है। ब्याज दर में यह वृद्धि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिये की गयी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने 12 नवंबर, 2022 से कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है।
एक साल की अवधि के कर्ज के लिये एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत कर दी गयी है। इसी दर से व्यक्तिगत, वाहन और आवास ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज जुड़े होते है।
इसके अलावा, एक दिन के लिये कर्ज पर ब्याज 7.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत किया गया है।
एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.70 प्रतिशत, 7.75 प्रतिशत और 7.90 प्रतिशत कर दी गयी है।
भाषा रमण अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.